OBJECTIVE OF SOCIETY

To create research and training of research institutes and universities related to science and technology.

To establish educational institutions in accordance with the norms of the government schools girls' wards, the disabled students, madrasa minority schools / colleges, for education, from primary level to higher level education system.

make every effort to make and make available every effort to make the books available through the books of Competitive Exam Books, Contest Books, School Course Books, Research Papers, Review Articles, Science and Technology, Religious, Social, All Educational Institutions online and offline.

Making every possible effort to inform the great scientists and the remarkable works done by the organization, to make the public aware of the interesting facts of science, science exhibition.

Organizing and organizing classes of arts, science, commerce, agriculture and industrial and IT education and to manage and provide education to the highest level.

Primary, joiner, High-School Intermediate, Degree Histories, Higher Education, Technical College, Medical College, IT College, IIT Institute, Engineering College, ITI, Polytechnic Education Center, Hardware Training.

Respect and respect the people working in the field of science / technology.

Publication of web media, print media and electronic media and newspapers and magazines under society.

Promoting and disseminating computer education and establishment of computer education centers and education system as per the norms of governance.

To arrange free library and reading room for knowledge enhancement.

Make every effort to provide free education to the poor and helpless children.

In the students of the Indian dialect, the highest character, the nation's devotion and the emotions towards the country and society.

To make every possible effort to safeguard the environment and eradicate necrosis, protect the environment and conduct survey among the general public in social, economic, educational societies.

Make every possible effort to free the environment from the pollution of tax type.

From time to time, Sanskritic programs, seminars, seminars, conferences, sports competition, debate competition, yoga programs, awareness camps, pulse polio immunization camps, health camps, eye camps, blood donation camps, social awareness, exhibitions etc. Organizing.

To work for the welfare and upliftment of the silent deaf, disabled people, blind people, widows, widows and disadvantaged unemployed.

promoting family welfare, health welfare, sustainability, elimination of leprosy, elimination of dowry, alternative energy development program, employment, social forestry, tourism education, tourism development, poverty alleviation, slum development, scientific discovery, greenery and to do.

To help every victim of the problems of divine disasters such as flood, drought, fire, earthquake, ominous, storm etc.

Social, mental, ethical, charitable, educational, intellectual and spiritual development of 1 mass ordinary.

To honor and respect the working people in the field of science / technology.




जन साधारण का सामाजिक, मानसिक, नैतिक, चारित्रिक, शैक्षिक, बौधिक, व अध्यात्मिक विकास करना।

शैक्षिक विकास हेतु स्कूलों, विद्यालयों, बालिका विद्यालयों, विकलांग विद्यालयों, मदरसा, अल्पसंख्यक विद्यालयों, महाविद्यालयों की शासन के मानक के अनुसार स्थापना करना जिनमें प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना।

गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास करना।

ई-लाइब्रेरी के माध्यम से जोड़ कर शिक्षण-प्रशिक्षण का कार्य कराना व समस्त विद्यालयों के पुस्तकालयों को ई-सहयोग प्रदान कराना।

वेब-मीडिया, प्रिन्ट-मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक-मीडिया एवं पत्रिकाओं का समाजहित में प्रकाशन कराना।

विज्ञान प्रोधोगिकी के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करना व कराना।

संस्था द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा पुस्तकें, प्रतियोगिता पुस्तकें, स्कूल कोर्स पुस्तकें, शोध पत्र, समीक्षा लेख, विज्ञान एवं प्रोधोगिकी, धार्मिक, सामाजिक, समस्त शैक्षिक विद्यालयों की पुस्तकें ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु हर सम्भव प्रयास करना व कराना।

संस्था द्वारा महान वैज्ञानिकों व उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी देने हेतु हर सम्भव प्रयास करना विज्ञान के रोचक तथ्य व विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को जागरूक करना।

प्राइमरी, जूनियर, हाईस्कूल, इण्टरमीडीएट, डिग्री कॉलेज, उच्चतम शिक्षा, तकनीकी कॉलेज, कॉलेज, आई० टी० कॉलेज, आई०आई०टी० इंस्टीट्यूट, इंजीनियर कॉलेज, आई० टी० आई०, पालीटेक्निक शिक्षा केन्द्र, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, की रिसर्च, ट्रेनिंग एवं शिक्षा देना।

विज्ञान, वाणिज्य, कृषि और औधोगिक एवं आई० टी० शिक्षा की कक्षाओं का गठन एवं उच्चतम स्तर तक शिक्षा हेतु प्रबंधन करना व कराना।

विद्यार्थीयों में भारतीय दृष्टिकोण, उच्चतम चरित्र, राष्ट्र भक्ति तथा देश एवं समाज के प्रति भाव उत्पन्न करना।

ज्ञान वर्धन हितार्थ निःशुल्क पुस्तकालय एवं वाचनालय की वयवस्था करना।

पर्यावरण को हर प्रकार के प्रदूषण से मुक्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास करना।

स्वच्छता अभियान, नशा उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु हर सम्भव प्रयास करना तथा आम जनता के बीच सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक सर्वे करना व कराना।

समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, सेमिनार, सम्मेलन, खेल-कूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, योग कार्यक्रम, जागरूकता शिविर, पल्स-पोलियो प्रतिरक्षण शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, सामाजिक जागरूकता एवं प्रदर्शनी आदि का आयोजन करना।

समाज के मूक बधिरों, विकलांगों, नेत्रहीनों, विधवाओं, वृद्धों, तथा निराश्रित बेरोजगारों के कल्याण उत्थान हेतु कार्य करना।

कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार करना तथा शासन के मानक के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्रों की स्थापना व शिक्षा व्यवस्था करना।

परिवार कल्याण, स्वास्थ्य कल्याण, टीकाकरण, कुष्ठ उन्मूलन, वैकल्पिक ऊर्जा विकास कार्यक्रम, वृक्षारोपण, सामाजिक वानिकी, पर्यटन शिक्षा, पर्यटन विकास, गरीबी उन्मूलन, मलिन बस्ती विकास, वैज्ञानिक खोज, हरियाली कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करना व कराना।

दैवीय आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, अग्निकांड, भूकंप, ओलावृष्टि, तूफान, आदि के पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करना।

विज्ञान व प्रोधोगिकी से सम्बन्धित शोधशालाओं तथा विश्वविद्यालयों का निर्माण करना एवं शिक्षण व प्रशिक्षण का कार्य करना।