बहुआयामी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के प्रमुख उद्देश्यों में से एक उद्देश्य यह भी है कि शिक्षा के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक बनाने के लिए संस्था के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित गैजेट्स का प्रकाशन करती रहती है जिसको लेकर संस्था ने विश्व स्तर लेवल पर एक ऐसे आवर्त सारणी को डिजाइन किया गया है जिसमें एक ही साथ में किसी भी तत्व की एक ही बार में 36 प्रकार के गुणों का अवलोकन किया जा सकता है
तत्वों के गुणों में डाटा का विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें महज स्पेक्ट्रो केमिस्ट्री रीडिंग तथा विभिन्न प्रकार के भौतिक तथा रासायनिक गुणों को भलीभांति सहेजा गया है
किसी भी तत्व को देखने पर एक ही बार में आप उस तत्व कब और किसके द्वारा किस वर्ष खोजे गए के साथ साथ में आप वैज्ञानिक का नाम पता तथा भविष्य केमेस्ट्री का एप्लीकेशन और सॉलिड 3d केमिस्ट्री का चित्र साथ साथ वर्तमान रसायन अवस्था को चित्र के साथ भली-भांति देखा जा सकता है
बहुत ही आसानी से विश्व में प्राप्त सभी 118 तत्वों को शामिल करते हुए बनाई गई है जिसमें से किसी भी तत्व का नाम परमाणु संख्या परमाणु भार बोर बरी नियम इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फ़िगरेशन ऑफ़बाऊ नियम इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फ़िगरेशन तत्वों के आइसोटोप के साथ साथ में ऐसे अनेक गुणों को शामिल किया गया है जो सीधे तौर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं ( NEET/JEE) के लिए कारगर साबित हैं यह आवर सारणी 10 क्षेत्रों में विभाजित की गई है जिसमें से अल्कली मेटल अल्कली अर्थ मेटल ट्रांजिशन मेटल लैंथेनाइड एक्टिनाइड सेमीमेटल अदर मेटल अदर नॉनमेटल्स हैलोजन और नोबल गैसेस को शामिल किया गया है।
जनरल केमिस्ट्री को समझाने के लिए आवर्त साड़ी के टॉप मोस्ट में दाएं से बाएं जाने पर कौन सी प्रॉपर्टी बढ़ रही हैं तथा ऊपर से नीचे जाने पर कौन सी प्रॉपर्टी घट रही हैं को भी कंसीडर किया गया है साथ ही साथ सॉलिड स्टेट में प्रयोग करने वाले 14 प्रकार के लेटिस को भी डिजाइन किया गया है किसी भी तत्व के मैग्नेटिक प्रॉपर्टी को कंसीडर करते हुए उसकी स्पेक्ट्रोस्कोपी रेंज ऑब्जर्वेंस के कलर को देखते हुए ही भी हर एक तत्व का एसिड और बेसिक एंफोटेरिक गुणों को भी शामिल किया गया है साथ ही साथ मास डीके करने वाले तत्व रेडियो एक्टिव को भी एक विशेष सिंबल से पहचान दिलाई गई है जबकि ट्रांसजेनिक तत्व की भी चित्र सहित विवरण किया गया है। आवर्त सारणी के इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फ़िगरेशन को समझने के लिए मैजिक नंबर पर विशेष ध्यान दिलाया गया है जबकि आवर्त सारणी के नीचे में नोट करके कुछ निर्देशों का उल्लेख किया गया है जिसको पढ़ कर आप आवर्त सारणी को समझने में सक्षम हो पाएंगे यह संस्था के द्वारा छात्रों के लिए विज्ञान हित में चमत्कारी वरदान साबित हो रहा है।
हम आशा व उम्मीद करते हैं कि संस्था निरंतर इसी प्रकार के बेहतर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित गैजेट्स का निर्माण करती रहेगी जो भारत के शिक्षण प्राणी व शोध के स्तर को आसान करने में सहयोग देगी।
बहुआयामी संस्था से जुड़े हुए पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार।