शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान पर बहुआयामी की रणनीतियां / Multidimensional strategies of Education, Technology and Research

शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में हो रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए
To solve the problems being faced in the field of education, technique and research.

 छात्रवृत्ति के स्थान पर शिक्षा ग्रहण करने में प्रयोग में ली जा रही समस्त सामग्री सरकारी खर्च पर छात्रों तक उपलब्ध कराई जाएगी।
In place of scholarship, all the material being used for taking education will be made available to the students at government expense.

 छात्रों की रुचि के अनुसार पुस्तकों का चयन किया जाएगा जरूरत से अधिक बोझ की पुस्तकों को स्कूल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
Books will be selected according to the interest of the students, there will be a ban on taking books of excessive burden to school.

 शोध, शिक्षण या अन्य संस्थाओं के द्वाराकिए जा रहे (सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वेबीनार, वर्कशॉप) में एक सुनिश्चित शुल्क निर्धारित कराया जाएगा निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सकेगा
A certain fee will be fixed in research, teaching or being done by other institutions (seminars, conferences, webinars, and workshops), no additional fee will be charged from the prescribed fee.

 विषय अनुसार एक जैसी प्रयोगात्मक परीक्षाएं व प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी जिससे किसी भी शिक्षण संस्थान में प्रवेश लिया जा सके। भिन्न प्रकार की परीक्षाएं प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक जनपद में एक अलग से परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रसंस्थान का गठन किया जाएगा।
Subject wise, similar practical examinations and competitions will be conducted so that admission can be taken in any educational institution. For different types of examinations and competitions, a separate examination centre will be set up in each district.

 शोध संस्थानों में कार्य कार्य के प्रकार को बढ़ावा देने के लिएसमस्त शिक्षण संस्थानों तक सरकारी संस्थाओं सीएसआईआर डीआरडीओ की ओर से प्रकाशित न्यूज़ व पत्रिका विद्यालयों तक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
To promote the type of work in research institutes, news and magazines published by government institutions CSIR DRDO will be made available free of cost to all educational institutions.

 उत्तर प्रदेश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में पुस्तकालय व विज्ञान प्रयोगशालाओं डिजिटलवर्क को बढ़ावा दिया जाएगा।
Library and science laboratories digital work will be promoted in every educational institution of Uttar Pradesh.

 प्रत्येक सरकारी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ाने के लिए शिक्षण बस प्रणालीसरकारी बस सेवा ग्रामीण स्तर तकउपलब्ध कराई जाएगी।
In order to increase the education of girls in every government girls’school, the teaching bus system will be made available up to the village level.

 शिक्षा रोजगार में हो रहे भ्रष्टाचार से निपटने के लिएए ग्रेड आईएस, पीसीएस, पीएचडी, लेक्चरर, प्रोफेसर आदि के लिए खुला साक्षात्कार की व्यवस्था की जाएगी।
To deal with corruption in education, employment will be arranged for open interview for a grade IS, PCS, PhD, lecturer, professor etc.

 पूरे भारत में एक शिक्षा प्रणाली एनसीईआरटी एक समान बोर्ड एक समान शिक्षा सिलेबसकी किताब तथा शिक्षण सिलेबस लेवल को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा की छात्र को अलग से कोचिंग की आवश्यकता ना पड़ेऔर एक ही ड्रेस कोड लागू कराए जाएंगे
One education system all over India NCERT Uniform Board Uniform Education Syllabus Book and Teaching Syllabus Level will be designed in such a way that student does not need separate coaching and same dress code will be implemented

 कोचिंग इंडस्ट्री स्कूल कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा छात्रों से अतिरिक्त शिक्षण देने के लिए दबाव को रुकवाने हेतु कोचिंग लाइसेंस के साथ में आरटीआर रिटर्न भरना अनिवार्य कराया जाएगा।
Filling of RTR return along with coaching license will be made mandatory to prevent pressure from the teachers of the coaching industry school college to give extra education to the students.

 प्रयोगात्मक परीक्षाओं में बाहर से बुलाए गए परीक्षक के द्वारा मांगी गई प्रयोगात्मक शुल्क को रोकने के लिए ग्रेडिंग प्रणाली में बदलाव किया जाएगा।
Changes will be made in the grading system to avoid the experimental fee demanded by the examiner called from outside in the practical examinations.

 विश्वविद्यालय में स्नातक परास्नातक के परीक्षा कक्ष में जांच हेतु परीक्षक के स्केलिंग गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ऑटोमेटिक रीकंप्यूटराइज चेकिंग कॉपी अपलोड मशीनरी का प्रयोग किया जाएगातथालिखित कॉपी को ऑनलाइन अपलोड करवाया जाएगा ताकि छात्र स्वयं में अपनी उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कर सकें
Automatic Recomputerized Checking Copy Upload Machinery will be used to improve the scaling quality of the examiner for checking in the examination hall of the Undergraduate Masters in the University and the written copy will be uploaded online so that the students can view their answer sheet in themselves.

 अंधविश्वास दुआ ताबीज झाड़-फूंक से पर्दा हटाने के लिए ग्रामीण स्तर तक विज्ञान के द्वारा चमत्कार उसके पीछे के रहस्य को आम जनता के लिए उजागर किया जाएगा।
Superstition Dua Amulet to remove the veil from the veil, the miracle behind the science will be revealed to the general public by the science till the village level.

 शिक्षण व शिक्षा से संबंधित समस्त पदभार सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, लेक्चरर, प्रोफेसर विभागाध्यक्ष, सभी मुख्य पदों का लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से पदोन्नति कराई जाएगी।
All the posts related to teaching and education, assistant teacher, headmaster, lecturer, professor, head of department, all the main posts will be promoted through written examination and interview.

 महाविद्यालयों में मिनिमम योग्यता है तो मांगी गई डिग्री, डिप्लोमा, एमफिल, एचडी, नेट, के दावेदार साथी को ही नौकरी मिल सकेगी उसकी डिग्री के तौर पर किसी दूसरे साथी को नहीं दूसरे की डिग्री पर पूर्णतया रोक लगवा दी जाएगी।
If there is a minimum qualification in colleges, then only the claimant partner of the degree, diploma, MPhil, HD, NET, sought will be able to get the job, as his degree, not any other fellow, the degree of the other will be completely banned.

 मदरसे शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर य चर्च ईसाई शिक्षा में समस्त समुदाय जाति धर्म विशेष के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
Madarsa education, Saraswati Shishu Mandir or Church Christian education, children of all communities, castes and religions will also be able to get education.

 उच्च शिक्षा के बाजारीकरण को रोकने के लिए केवल एक नाम मात्र ही विश्वविद्यालय की स्थापना हो सकेगी अलग-अलग नाम व प्रकार के विश्वविद्यालयों की स्थापना पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
To prevent the marketization of higher education, only one name university can be established, there will be a ban on the establishment of different names and types of universities.

 परीक्षा के दौरान नकल जैसी समस्याओं को रोकने के लिए वैज्ञानिक गजट सीसीटीवी कैमरे, साउंड माइक्रोफोन, आदि से बढ़ावा दिया जाएगा ना कि अंग वस्त्र उतारने को जोर दिया जाएगा
To prevent problems like copying during the examination, scientific gazettes will be promoted with CCTV cameras, sound microphones, etc. and not to remove the clothes.

 प्रत्येक शिक्षण संस्थान ट्रेनिंग स्थानों जैसे की डाइट पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुआयमीट्रेनिंग शिक्षकों को समय-समय पर उच्च शिक्षण संस्थानों या विदेशों में ट्रेनिंगअनिवार्य की जाएगी।
Training of teachers will be made mandatory from time to time in higher educational institutions or abroad through a power point presentation projector at every educational institution training venue such as DIET.

 समस्त शिक्षण संस्थान में कर्मचारी की अटेंडेंस के लिए ऑटोमेटिकपंचिंग मशीन तथा जीपीआरएस प्रणाली की व्यवस्था कराई जाएगी।
Arrangement of automatic punching machine and GPRS system will be made for the attendance of the employee in all the educational institutions.

 थर्ड जेंडर के शिक्षण की समस्या को देखते हुए एक अतिरिक्त थर्ड जेंडर द्वारा संचालित विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा
In view of the problem of third gender education, an additional third gender-run university will be built.

 विश्वविद्यालय के भार को कम करने के लिएयूजीसी ग्रैंड विश्वविद्यालयों के पास 250 से अधिक कॉलेजों का अटैचमेंट नहीं होने दिया जाएगा। निर्धारित विश्वविद्यालयों में निर्धारित ट्रेनों का ही संचालन किया जा सकेगा।
In order to reduce the burden of the university, attachment of more than 250 colleges will not be allowed with the UGC Grand Universities. Only scheduled trains can be operated in designated universities.

 शिक्षण तथा शोध के स्तर को डिजिटल तथा स्मार्ट बनाने के लिएप्रत्येक सरकारी महाविद्यालयों पर ब्रॉडबैंड हाई स्पीड डाटा की सुविधा सरकारी खर्च पर उपलब्ध की जाएगी
To make the level of teaching and research digital and smart, the facility of broadband high-speed data will be made available in every government college at government expense.

 एकमात्र विभाग के कर्मचारी जो पेंशन योग्य हैं जो भाग्य विधाता है प्रत्येक शिक्षण संस्थानों के सरकारी अध्यापकों की पेंशन व्यवस्था को बहाल करवाई जाएगी।
The employees of the only department who are pensionable, who are lucky, the pension system of government teachers of every educational institution will be restored.

 उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर हार्ड पुस्तकालय के साथ साथ में कंप्यूटराइज पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगाजिसमें किसी भी उम्र के किसी भी समुदाय किसी भी विषय के शिक्षण की कोई बाध्यता नहीं होगी
Computerized library will be constructed along with hard library at every block level of Uttar Pradesh, in which there will be no compulsion to teach any subject to any community of any age.

 बीफार्मा, डीफार्मा, एमफार्मा की डिग्री को मेडिकल लाइसेंस लेने के लिए बेंची और खरीदी नहीं जा सकेगी उम्मीदवार साथी ही मेडिकल फार्मेसीस्टोर का संचालन कर सकेगा।
B.Pharm, D.Pharm, M.Pharm degree will not be sold and bought for obtaining medical license, the candidate partner will be able to operate a medical pharmacy store.

तकनीकी जैसी समस्याओं का निराकरण करने के लिए
To solve technical problems like



 बढ़ती इंटरनेट की दुनिया को शहर व ग्रामीणों के लिए सामान किया जाएगा जनसंचार के क्षेत्र में कम्युनिकेशन को बढ़ाने के लिए 4G, 5G इंटरनेट की सुविधा ग्रामीण स्तर तक उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
The world of the growing internet will be made the same for the city and the villagers, to increase the communication in the field of mass communication, the work of providing 4G, 5G internet facility to the village level will be done.

 डीजल पेट्रोल के चोरी को रोकने के लिए गाड़ी की पेट्रोल टंकी में भी मीटर रीडिंग तथा मानक के अनुसार केलकुलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
To prevent theft of diesel petrol, the facility of meter reading and calculator as per the standard will also be provided in the petrol tank of the vehicle.

 अकस्मात घटनाओं से बचने के लिए ऑटोमेटिक सेंसिंग फ्रिकवेंसी मैचिंगमशीन का निर्माण कराया जाएगा।उदाहरण के लिए एंबुलेंस पास अग्निशामक मशीन के लिए ऑटोपास सिग्नल की व्यवस्था की जाएगी।
Automatic sensing frequency matching machine will be made to avoid accidental incidents. For example auto pass signal will be arranged for ambulance pass firefighting machine.

 पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई कागज का दुरुपयोग को रोकने के लिएनैनो टेक्नोलॉजी की सहायता से ऐसे अखबारों का संचालन किया जाएगा जोएक ही प्रकार का अखबार 24 घंटे के बाद स्वता खबरों को बदलता रहेगा।
Indiscriminate cutting of trees for environmental protection To prevent the misuse of paper, with the help of nanotechnology, such newspapers will be operated, which will keep changing the same type of newspaper after 24 hours.

 विद्युतीकरण का मकड़जाल घर मकानों के ऊपर से निकलते इलेक्ट्रिक वायर की समस्या से निपटने के लिएअंडर ग्राउंड पॉलीमर लाइन का निर्माण तथा घर मकानों में कनेक्शन के लिए इलेक्ट्रिसिटी जंक्शन प्रत्येक मोहल्ले में बनवाए जाएंगे
To deal with the problem of electric wire coming out from the top of the houses, the construction of underground polymer lines and electricity junctions will be made in each locality for the connection in the houses.

 विद्युत ऊर्जा की बढ़ती कमी और कीमत को देखते हुए तराई क्षेत्रों में पवन ऊर्जा तथा जल ऊर्जा टरबाइन मशीन का निर्माण कराया जाएगा।
In view of the increasing shortage and cost of electric energy, wind power and hydro power turbine machines will be built in the Terai areas.

 मरीजों की गाड़ियों को वरीयता देने के लिए स्पेसिफिक पुलिस और एंबुलेंस के सायरन में बदलाव कराते हुए इमरजेंसी पास की सुविधा दी जाएगी शहर के प्रत्येक चौराहे से स्वास्थ्य केंद्र के लिए डायरेक्ट एंबुलेंस के लिए रोड निर्माण कराया जाएगा
In order to give priority to the vehicles of the patients, the facility of the emergency pass will be provided by changing the siren of the specific police and ambulance, the road will be constructed for a direct ambulance from every intersection of the city to the health centre.